Atal Bihari Vajpayee के निधन पर LK Advani हुए भावुक | वनइंडिया हिंदी

2018-08-16 368

LK Advani and Atal Bihari Vajpayee shared a rare friendship in the political circle, with Advani describing Vajpayee as the country’s most outstanding prime minister. They entered politics almost at the same time decades ago and remained each other’s trusted advisor and friend ever since. Advani served as India’s deputy prime minister and home minister in the Vajpayee-led government of the National Democratic Alliance between 1998-2004.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत नुकसान है. उन्होंने कहा कि अटल पिछले 65 सालों से उनके सबसे करीबी दोस्त थे और अब वह उन्हें बहुत याद करेंगे. उन्होंने कहा, "आज अपने गहरे दुख और उदासी को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, हम सभी भारत के सबसे बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. अटलजी मेरे लिए वरिष्ठ सहयोगी से अधिक थे. असल में वह पिछले 65 सालों से मेरे सबसे करीबी दोस्त थे,"